नीमकाथाना. शहर में वृद्ध को धोखे में लेकर 100-100 रुपए के बदले 500-500 रुपए के नोट देने के बहाने चोरी करने के आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोतवाल भंवरलाल कुमावत ने बताया कि आगवाड़ी निवासी दिलीप कुमार पुत्र बुद्धीप्रकाश उर्फ हुण्डाराम यादव ने थाना नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 6 जून 2023 को उसके पिता बुद्धीप्रकाश कपड़े लेने के लिए रामलीला मैदान मंडी में आए थे। इस दौरान आरोपी ने उसके पिता से कहा कि मुझे आप 500-500 के नोट दे दो, मेरे पास 100-100 के नोट है वो में आपको दे देता हूं।
सीसीटीवी खंगाले
आरोपी की बातों में आकर वृद्ध ने 500-500 के कुल पांच नोट दे दिए। इसके बाद युवक चकमा देकर बाइक से भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसके बाद नानगवास निवासी आरोपी साहिल उर्फ कप्तान पुत्र मूलचन्द जाति जांगीड़ को गिरफ्तार किया। आरोपी की निशादेही से चोरी की गई राशी कुल 1650 रुपए बरामद किए गए है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।