ताईक्वाण्डो कोच अजय कुमार ने सीकर का मान बढ़ाया है। ताइक्वाण्डो कोच अजय को शानदार प्रदर्शन के दम पर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में जगह मिली है। एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के दिल्ली कार्यालय से आए सुगाता दास ने शनिवार को रिकॉर्ड अवार्ड देकर ताइक्वाण्डो कोच अजय कुमार का सम्मान किया। कोच ने इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड दस अप्रेल 2018 को बनाया था, जो 1 नवम्बर 2019 को कन्फर्म हुआ। इसके साथ ही उन्होंने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का था। इसके लिए उन्होंने सेंट मैरी स्कूल में 10.3 सैकण्ड में 234 मार्बल ब्रेक कर एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया। एशिया बुक के लिए उन्होने अप्लाई किया था, जो 21 सितम्बर 2022 को कन्फर्म हुआ। इससे पहले तीन सितम्बर 2016 को गिनीज बुक में भी दर्ज हो चुका है। इससे पहले 2022 में नेशनल डायमण्ड अवार्ड भी मिल चुका है। इस दौरान सेंटर मेरी स्कूल के मैनेजर फादर जीजो, प्रिंसिपल सिस्टर शांति, सहित खेल संगठनों के पदाधिकारी व खिलाडिय़ों ने हौसला बढ़ाया।