सीकर. राजस्थान के सीकर शहर में जयपुर- झुुंझुनूं बाईपास पर कांग्रेस नेता राजेश पायलट के नाम से सर्किल निर्माण के लिए लगे बोर्ड को उखाड़े जाने के विरोध में सोमवार को सर्व समाज की ओर से शहर में रैली निकालकर आक्रोश जताया गया। नारेबाजी के बीच कलेक्ट्रेट तक निकाली गई रैली के बाद सभा का आयोजन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। कलक्टर को ज्ञापन भी दिया गया। जिसमें बोर्ड उखाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सर्किल का स्थाई निर्माण करने की मांग की गई। 10 दिन में उचित कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी। प्रदर्शन के दौरान राजू गुर्जर, मोहन गुर्जर, जितेंद्र खीचड़, शीशराम गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, राजकुमार, बृजमोहन गुर्जर और मुकेश गुर्जर सहित सैंकड़ो लोग मौजूद रहे।