27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

जो भी आया सामने उसी पर चले लाठी—पत्थर और गंडासी—दांतले, देखें VIDEO

Khandela Sikar : शनिवार सुबह करीब नौ बजे पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई।

Google source verification

खंडेला. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला थाने इलाके की बनारसी की ढाणी में शनिवार सुबह एक ही परिवार के दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर जबरदस्त खूनी जंग हो गई, जिसमें दोनों पक्षों के 24 जने घायल हुए हैं। घायलों को स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया है। इनमें चार की हालात गंभीर बताई जा रही है।

जानकारी के अनुसार बनारसी की ढाणी के परसाराम और नाथूराम के परिवार के बीच लम्बे समय से जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। शनिवार सुबह करीब नौ बजे पहले तो दोनों पक्षों में कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई। दोनों पक्षों के लोग हाथों में लाठी,पत्थर, गंडासी और दांतले लेकर एक—दूसरे को मरने—मारने पर उतारू हो गए। जिसके हाथ जो भी लगा। उसने उसी से हमला कर डाला।

दोनों पक्षों की 12 महिलाओं समेत करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से खंडेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां गंभीर हालत होने पर कई लोगों को सीकर के एसके अस्पताल रैफर किया गया। घटना की जानकारी पर मौके पर और अस्पताल में लोगों की जबरदस्त भीड़ जमा हो गई।

ये हुए हैं घायल
पुलिस के मुताबिक झगड़े में एक पक्ष के नाथूराम, महेश, सुरेश, रामचंद्र, आंची देवी, सांवरमल, सुरजी देवी, रूपा, पिंकी, तो दूसरे पक्ष के परसाराम, लोकेश, मेवा, मीनाक्षी, नान्ची देवी, मीरा देवी, कन्हैयालाल, राकेश, मिश्री देवी, मनीषा, गोपाल, श्रृंगारी देवी, इन्द्रा, सुरजी देवी और आन्ची देवी घायल हुए हैं। पर्चा बयान के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।