सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में नानी चौराहे व भढाढर बाईपास के बीच एनएच 52 पर आज एक स्कूल बस और कार की आमने- सामने की भिड़ंत हो गई। घटना में कार सवार पिता- पुत्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एसके अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। सदर पुलिस थाना के एएसआई राजेश कुमार ने बताया कि बाड़मेर निवासी कमलकिशोर जोशी और बेटी आयशा जयपुर से बीकानेर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही निजी स्कूल की बस से उनकी भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों पिता- पुत्री गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए एसके हॉस्पिटल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। राजेश कुमार ने बताया कि कमल किशोर बीकानेर के सूरतगढ़ में केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत है। जो बेटी के साथ वहीं जा रहे थे।