13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

परिषद ने गोदाम का ताला तोड़ पकड़ा जखीरा

सीकर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई: रीको के गोदाम में छिपा रखी थी एक टन प्रतिबंधित पॉलीथिन

Google source verification

नगर परिषद ने मंगलवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन कैरी बैग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने शहर के रीको इंडस्ट्रीयल एरिया में छापामार कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन का गोदाम पकड़ा है। गोदाम में करीब एक टन पॉलीथिन पाई गई। परिषद की टीम उसे छह ट्रैक्टरों में भरकर ले गई। कार्रवाई के दौरान वहां लोगों की भीड़ लग गई। परिषद की टीम को इस कार्रवाई में करीब चार घंटे का समय लगा। परिषद के राजस्व अधिकारी महेश कुमार योगी ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में किशन कॉलोनी के पास गोदाम में भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलीथिन होने की सूचना मिली। इस पर प्रदुषण नियंत्रण विभाग की टीम के साथ परिषद की टीम मौके पर पहुंची तो गोदाम के ताला लगा मिला। इस पर नगर परिषद आयुक्त शशीकांत शर्मा भी मौके पर पहुंचे। बाद में टीम ने गोदाम का ताला तोड़कर तलाशी ली तो वहां पर भारी मात्रा में पॉलीथिन के कैरीबेग रखे हुए थे।
मनीष सत्यनारायण पंसारी का गोदाम
आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि यह गोदाम मनीष सत्यनारायण पंसारी का है। पास की ही गली में गोदाम मालिक का मकान है। जिसके बाद टीम ने घर जाकर पूछताछ की, लेकिन वहां पर केवल महिलाएं ही मिली। उन्होने कोई उचित जवाब नहीं दिया। परिषद आयुक्त शशिकांत शर्मा ने बताया कि संतुष्टपूर्ण जवाब नहीं मिलने के बाद वीडियोशग्राफी के साथ गोदाम का ताला तोड़ा गया।
चार घंटे चली कार्रवाई
परिषद की कारवाई गोदाम में करीब चार घंटे तक चली, लेकिन इस दौरान वहां पर गोदाम का मालिक नहीं आया। हालांकि वहां पर परिषद के लवाजमे के साथ क्षेत्र के लोगों की भीड़ जमा हो गई। परिषद की टीम ने कार्रवाई के बाद वीडियोग्राफी करवाने के साथ गोदाम की चाबी उनके परिवार की बालिका को सौंप दी। इस दौरान अग्निशमन अधिकारी संपत सिंह, सीएसआई लक्ष्मण सिंह सहित परिषद के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। शहर में एक टन पॉलीथिन जब्ती की यह अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले टीम ने ट्रांसपोर्ट से आने वाली पॉलीथिन की भारी मात्रा को जब्त किया था। लेकिन किसी कारोबारी का पॉलीथिन का गोदाम पहली बार पकड़ा गया है। परिषद अधिकारियों का कहना है कोरोबारी पर जुर्माना व कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी। एनजीटी के नियमानुसार पॉलीथिन का निस्तारण किया जाएगा।
जखीरा देख टीम दंग
परिषद टीम ताला तोड़कर गोदाम में घुसी तो वहां जखीरा देखकर टीम दंग रह गई। वहां पर भारी मात्रा में प्लास्टिक केरीबैग के कट्टे भरे हुए थे। जिसके बाद टीम ने नगपरिषद से ट्रैक्टर बुलाकर प्लास्टिक की थैलियों के कट्टे उनमें भरवाया। करीब छह ट्रैक्टर और टैम्पो में भरकर उन्हें परिषद भेजा गया।