सीकर. हार्डकोर अपराधी सुखदेव पर फायरिंग करने के मामले में हथियार की तस्दीक कराने के लिए गैंगस्टर सुभाष बराल को पुलिस ने बीती देर शाम शहर की सडक़ों पर घुमायाा। कल्याण सर्किल से तापडिय़ा बगीची के बीच गैंगस्टर को सडक़ पर पैदल घूमता देख एक बारगी तो आमजन भी सकते में आ गए, लेकिन साथ में पुलिस का जाब्ता देख प्रत्यक्षदर्शी भी निडर होकर बराल को देखते रहे।
इस दुश्मन को ठिकाने लगाने के लिए गैंगस्टर subhash baral ने खूंखार अपराधी को दिए हथियार
इधर, तस्दीक कराने के बाद पुलिस बराल को लेकर वापस सदर थाना रवाना हो गई।सीओ सीटी गिरधारीलाल शर्मा ने बताया कि सुखदेव पर फायरिंग की घटना के बाद अपराधी सुभाष बराल को हथियार बरामदगी की तस्दीक के लिए कल्याण सर्किल व तापडिय़ा बगीची के क्षेत्र में लाया गया था। हालांकि इस दौरान हथियार के बारे में कोई पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे। मौका मुआयने की तस्दीक के बाद बराल से आगे की पूछताछ की जाएगी।