सीकर. राजकीय श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय में लाइब्रेरी खुलवाने सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर छात्रसंघ अध्यक्ष राजकुमार जाखड़ के नेतृत्व में छात्राओं ने पुस्तकालय के ताले तोड़कर पुस्तकालय शुरू करवाई। लाइब्रेरी के ताले तोडऩे की सूचना पर कॉलेज प्रसासन ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं से समझाइश की। इस दौरान कॉलेज प्रशासन व छात्राओं में जमकर बहस हुई।