सीकर. महात्मा गांधी की जयंती पर जिला मुख्यालय पर सोमवार को सद्भावना दौड़ का आयोजन किया गया। राजस्थान क्रीड़ा परिषद, जिला प्रशासन व जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र की ओर से आयोजित दौड़ को जिला परिषद सीईओ राकेश कुमार, उपसभापति अशोक चौधरी, प्रशासनिक सुधार विभाग की सहायक निदेशक इंदिरा शर्मा ने जिला खेल स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो रानी सती चौराहा, चंदपुरा रोड, इनकम टैक्स ऑफिस होते हुए तोदी नगर के पास जिला खेल स्टेडियम के गेट नम्बर चार पहुंची। इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।