सीकर/खाटूश्यामजी. खाटूश्यामजी का फाल्गुनी लक्खी मेला बुधवार से शुरू हुआ। मेले में बाबा श्याम के दर्शनों के लिए सुबह से ही श्रद्धालुओं की आवक शुरू हो गई। दूर दराज से श्रद्धालु बाबा श्याम का दर्शन करने खाटूधाम पहुंचे। इस दौरान जगह- जगह बाबा श्याम के जयकारों की गूंज सुनाई दे रही है। पैदल को कोई अलग- अलग वाहनों से बाबा के दरबार पहुंच रहा है। अपने भक्तों को दर्शन देने के लिए श्याम बाबा भी कलकत्ता के विशेष फूलों से सजे- धजे बैठे हैं। मेले में आज एक लाख श्रद्धालुओं के दर्शन करने की संभावना है। इधर, श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पुलिस व प्रशासन ने चाक चौबंद व्यवस्था की है। चार हजार पुलिसकर्मियों की नियुक्ति के साथ इस बार व्यवस्था पर नजर के लिए घुड़सवार पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं।