सीकर। महामंदिर रोड स्थित श्री कल्याण जी के मंदिर में श्री महाशिवरात्रि पर्व महोत्सव व महात्यागी बाबा रामचंद्र दास जी महाराज की पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे, भगवान शंकर की बारात स्वरूप शोभा यात्रा का आयोजन 8 मार्च शुक्रवार को किया जाएगा। महोत्सव को लेकर श्री कल्याण धाम मंदिर के प्रांगण में मंदिर के महंत विष्णु प्रसाद शर्मा ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रम की श्रृंखला में 7 मार्च गुरुवार को भगवान शंकर की महाआरती शाम 7:00 बजे की जाएगी। इसके पश्चात श्री कल्याण जी की दिव्य ज्योत एवं कीर्तन का आयोजन रात्रि 7:30 बजे से किया जाएगा जिसमे अलवर व दिल्ली के कलाकारों द्वारा सजीव झांकियो के द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी ।