सीकर. वेतन विंसगति दूर करने सहित 11 सुत्रीय मांग को लेकर 24 दिन से धरने पर बैठे नर्सिंगकर्मियों ने गुरुवार को शहर में आक्रोश रैली निकाली। इस दौरान नर्सिंगकर्मियो ने एसके अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक नारे लगाते हुए रैली निकाली। बाद में सरकार के नाम कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। संघर्ष समिति संयोजक रामनिवास ने बताया कि केंद्र के समान वेतनमान, वेतन विसंगति दूर करने व पदोन्नति सहित विभिन्न मांगों को लेकर नर्सिंगकर्मी 24 दिन से धरने पर बैठे हैं। पर सरकार सुनवाई नहीं कर रही है। चेतावनी दी कि मांग नहीं मानने पर 16 अगस्त से नर्सिंगकर्मी कार्य बहिष्कार कर 23 अगस्त को जयपुर में रैली निकालेंगे। सामूहिक हड़ताल भी करेंगे। प्रदर्शन में काफी संख्या में नर्सिंगकर्मी मौजूद रहे।