21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

Story With Video: ढोल बजाकर रोडवेज कर्मचारियों ने जताया विरोध, निकाली रैली

सीकर. रोडवेज संयुक्त मोर्चे के निर्देश पर 21 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में आंदोलन के छठे चरण में शनिवार को प्रदेश के सभी डीपों पर ढोल बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम के तहत सीकर आगार में ढोल बजाने के साथ-साथ कर्मचारियों ने आक्रोश रैली निकाली।

Google source verification

सीकर

image

Mukesh Kumawat

Nov 19, 2022

सीकर. रोडवेज संयुक्त मोर्चे के निर्देश पर 21 सूत्री मांग पत्र के समर्थन में आंदोलन के छठे चरण में शनिवार को प्रदेश के सभी डीपों पर ढोल बजाओ सरकार जगाओ कार्यक्रम के तहत सीकर आगार में ढोल बजाने के साथ-साथ कर्मचारियों ने आक्रोश रैली निकाली। संयुक्त मोर्चे के घटक संगठन ऐटक से प्रभुदयाल बाजिया, महेश कुडी, गोरुराम काजला, सीटू से सांवरमल यादव, महावीर पारीक, सागरमल सेवदा, ईंन्टक से बनवारीलाल रुलाणिया, रविन्द्र जांगिड़ चंन्द्र सिंह भूखर, सुलतान सिंह महला, महावीर शर्मा, सेवानिवृत्त कर्मचारी कल्याण समिति से चौथमल परसवाल, रघुवीर सिंह बारैहट, भोलाराम आर्य एवं महिला कर्मचारी नेता राधाकंवर एवं मुनेश कुमारी के नेतृत्व में कर्मचारियों द्वारा डीपो से जुलूस निकालकर डीपो तिराहे तक नारे बाजी की गई। कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि समय रहते मांगें नहीं मानी जाती हैं तो 24 नवंबर 2022 को 24 घंटे की हड़ताल की जाएगी। साथ ही कर्मचारी नेताओं द्वारा सरकार को कर्मचारियों के आंदोलन को दबाने के लिए रेशमा लागू करने वाले आदेश को सरकार की ओछी सोच का परिचायक बताया। उन्होने आव्हान किया है कि रोडवेज कर्मचारी किसी प्रकार के रेसमा से डरने वाले नहीं हैं कोरोना जैसी महामारी का मुकाबला करने वाले बहादुर कर्मचारी रेसमा से नहीं डरने वाले हैं।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8fnex6