18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

हक के लिए सैनी समाज उतरा सडक़ों पर, महापंचायत आज, जुटेंगे हजारों

12 प्रतिशत आरक्षण सहित 11 सूत्रीय मांगों पर होगा मंथन

Google source verification

सीकर. सैनी समाज की महापंचायत सोमवार को रामलीला मैदान में सुबह 10 बजे होगी। महापंचायत के लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की गई हैं। फुले ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष जयप्रकाश सैनी व अध्यक्ष भंवरलाल सैनी ने बताया कि महापंचायत में राजस्थान के सैनी समाज के शीर्ष नेताओं और स्माजसेवियों और भामाशाह, प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में समाज हित में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। सभा के बाद रामलीला मैदान से पैदल मार्च कल्याण जी के मंदिर, घंटाघर, सूरजपोल गेट, जाट बाजार, स्टेशन रोड़, कल्याण सर्किल होते हुए जिला कलक्ट्रेट पर पहुंचेगा, जहा मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सोपा जाएगा। महा पंचायत में राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्र प्रकाश सैनी, जैतारण विधायक अविनाश गहलोत, राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत,धौलपुर विधायक शोभा रानी कुशवाह, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी चौमू, खेतड़ी पूर्व विधायक पूर्ण मल सैनी, पूर्व मंत्री प्रभुलाल, भाजपा प्रदेश मंत्री अशोक भादरा, पायल सैनी सभापति चुरू, रामनिवास सैनी चेयरमैन उदयपुरवाटी, ओलंपियन गोपाल सैनी , पूर्व आईएएस ओमप्रकाश सैनी सहित समाज के दिग्गज शिरकत करेंगे। महा पंचायत को लेकर सीकर सैनी समाज के सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। महा पंचायत में 50 हजार से अधिक समाज बंधु उपस्थित रहेंगे। महा पंचायत की तैयारियों को लेकर रविवार को समाज के वरिष्ट जनों ने अलग अलग टीम बनाकर जिमेदारिया सौपी है।
आरक्षण मिलेगा तो ही खड़ी हो पाएगी कौम!
सैनी समाज की महापंचायत 20 जून को जुटेंगे पचास हजार लोगसीकर. आरक्षण की मांग को लेकर सैनी माली समाज इन दिनों आक्रोश में है। आबादी के अनुपात में आरक्षण के मुद्दे को लेकर 20 जून को सैनी माली समाज की महापंचायत सीकर के रामलीला मैदान में प्रस्तावित है। फुले ब्रिगेड के प्रदेशध्याक्ष जेपी सैनी के अनुसार महापंचायत में करीब 50 हजार लोगों के आने की संभावना है। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
कार्यक्रम क्या है और कब है?
सैनी समाज की महापंचायत का आयोजन है। जिसमें समाज के कुछ प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। कार्यक्रम 20 जून को रामलीला मैदान में होगा।
कतने लोगों के आने की संभावना है?
पचास हजार से ज्यादा लोग जिला व प्रदेश से कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
समाज की इस महापंचायत के प्रमुख मुद्दे क्या होंगे?
बड़ा मुद्दा आरक्षण को लेकर है। सैनी, माली, कुशवाह आदि जातियों को अलग से 12 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। यह कौम पिछड़ती जा रही है। आरक्षण के सहारे समाज की मुख्य धारा में शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा महात्मा फुले को भारत रत्न, फुले बोर्ड का गठन, फुले शोध केंद्रों की स्थापना, फुले जयंती पर सार्वजनिक अवकाश आदि की मांग रहेगी।
महापंचायत के लिए क्या तैयारियां की जा रही है?
जिले के हर गांव-हर ढाणी तक पहुंचकर लोगों को समाज की मांगों और जरूरत के बारे में जागरुक किया जा रहा है। ताकि समाज के बच्चों का मुस्तकबिल बुलंद हो सके।
सीकर के अलावा भी इस तरह की महापंचायत राज्य में कहीं हुई है?
इसके पहले जयपुर, अलवर, दौसा, करौली में हो चुकी। भरतपुर में समाज के हजारों लोगों ने एक स्वर में आरक्षण को लेकर आवाज उठाई।