Dead body found in sikar shri kalyan government medical college. सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की राजकीय श्रीकल्याण मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को एक छात्र का संदिग्ध हालत में शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक बांसवाड़ा निवासी हनिमेश खाट है, जो एमबीबीएस प्रथम वर्ष का स्टूडेंट था। उसका शव लहूलुहान हालत में सुबह बॉयज हॉस्टल के पीछे मिला। जिसकी सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साक्ष्य जुटाने के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। मृतक के शरीर पर चोट के निशान तथा हाथ- पैरों में फ्रैक्चर बनाया जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।