नीमकाथाना. गुटखा व्यापारी से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने जगदम्बा गैंग का मुख्य सरगना संजय उर्फ टोनी खटीक को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया। बुधवार को उसको न्यायालय में पेश किया, जहां उसे उसको जेल भेजवा दिया गया। कोतवाली थाना अधिकारी भंवरलाल कुमावत ने बताया की पीडि़त सुभाष अग्रवाल ने 30 अप्रेल को मामला दर्ज करवाया था कि टोनी खटीक ने उसे जान से मारने की धमकी दी तथा 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। टोनी खटीक पूर्व में भी फिरौती की मांग कर चुका है। पुलिस ने घटना को गंभीरता से देखते हुए आरोपी टोनी खटीक को गिरफ्तार कर लिया।