17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

SIKAR : लगातार नौवें दिन पारा माइनस में, फसलों पर जमी बर्फ की लड़िया, खेत के लगी बर्फ की बाड़

www.patrika.com/sikar-news/

Google source verification

सीकर. जिले में सर्दी आज लगातार नौवें दिन भी रिकॉर्ड स्तर पर रही। आज भी पारा माइनस में तैरता हुआ न्यूनतम 2.6 डिग्री पर रहा। जिससे पूरे जिले में ठिठुरन बढऩे के साथ आमजन की कंपकपी छूट गई है। अल सुबह फसलों पर बर्फ की लडिय़ां जमी नजर आई, तो सर्दी से बचने की जुगत में लोग आज भी सुबह देर तक रजाई में दुबके रहे। दिन में भी गर्म कपड़ों में लदे होने के साथ लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचने का जुगाड़ बिठाते रहे। उधर, कई इलाकों में आज भी कोहरे का जबरदस्त असर देखने को मिला। जिससे सुबह देर तक दृश्यता की कमी ने आमजन और वाहन चालकों को परेशान रखा। उधर, तापमान में गिरावट से फसलों पर पाला पडऩे से किसानों के चेहरों पर मायूसी छाने लगी है।