सीकर। शहर के रामलीला मैदान में चल रहे श्रीलक्ष्मी गौपुष्टि महायज्ञ गुरूवार को अरणीमंथन से अग्नि प्रज्जवलित करके शुरू किया गया। श्री करणी गोपाल गौ धाम पालवास के पीठाधीश्वर चन्द्रमादास महाराज सहित संतो के सानिध्य शुरू हुवा नौ कुण्डिय महायज्ञ 28 सितम्बर तक चलेगा। आयोजन समिति के सह संयोजक हनुमान सिंह पालवास ने बताया कि इस दौरान गौसेवक साध्वी कपिला दीदी ने गौ कथा वाचन शुरू किया।