Stones fell from Harsh mountain, as a precautionary road was closed
सीकर. शेखावाटी के पर्यटन स्थल हर्ष पर्वत पर आज सुबह 3 दिन से लगातार हो रही बारिश के चलते पहाड़ी के पत्थर मुख्य रास्ते पर आकर गिर गए। गनीमत रही कि उस समय मुख्य मार्ग से कोई वाहन या राहगीर नहीं जा रहा था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना के बाद सीकर तहसीलदार अमीलाल मीणा व पटवारी कमलेश सैनी सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे। तहसीलदार ने कर्मचारियों से मुख्य मार्ग पर गिरे पहाड़ी के पत्थरों को हटवाया और ऊपर जाने वाले रास्ते पर गार्ड तैनात कर दिया। फिलहाल हर्ष पर्वत पर जाने वाले रास्ते को एहतियात के तौर पर बंद किया गया।