सीकर.
सीकर में चिकित्सा विभाग की टीम ने नवलगढ रोड और पिपराली रोड पर रेस्टोरेंट के नाम पर चल रहे दो हुक्काबार पर कार्रवाई की है। हुक्काबार पर कोचिंग के छात्र छात्राएं हुक्का पीते पाए गए। जिस पर चिकित्सा विभाग की टीम ने रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ कोटपा एक्ट में कार्रवाई शुरू कर दी है। बतादें कि चिकित्सा विभाग नवलगढ़ व पिपराली रोड पर आज पांच स्थानों पर छापामार कार्रवाई की थी। जहां से दो रेस्टोरेंट में अवैध कारोबार चलता मिला।