17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीकर

VIDEO: बीएलओ कार्य का बहिष्कार कर शिक्षकों ने जमकर किया प्रदर्शन

teachers protest: सीकर. राजस्थान शिक्षक संघशेखावत ने बुधवार को एसके स्कूल में बीएलओ कार्य का बहिष्कार किया।

Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 14, 2023

सीकर. राजस्थान शिक्षक संघशेखावत ने बुधवार को एसके स्कूल में बीएलओ कार्य का बहिष्कार किया। कार्य को आरटीई एक्ट के खिलाफ बताते हुए शिक्षक इस दौरान स्कूल के बाहर आ गए और नारे लगाकर जमकर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा। जिलाध्यक्ष विनोद पूनिया ने बताया कि आरटीई एक्ट की धारा 27 में शिक्षकों से गैर शैक्षिक नहीं कराए जाने का प्रावधान है। इसके बावजूद प्रशासन शिक्षकों से बीएलओ का कार्य करवा रहा है। जिससे शिक्षकों का मूल काम प्रभावित होता है। इसे लेकर शिक्षकों में आक्रोश है। चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शिक्षकों से जबरन गैर शैक्षिक कार्य करवाया तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश महामंत्री उपेंद्र शर्मा, महेश आबुसरिया, रामस्वरूप आर्य सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।