सीकर. शेखावाटी में वर्षों का इंतजार अब पूरा हो गया है। शनिवार को सीकर रेल मार्ग के जरिए चूरू से जुड़ गया है। पहले यहां मीटर गेज की ट्रेन चलती थी। अब ब्रॉडगेज की ट्रेन दौड़ेंगी। शनिवार दोपहर को चूरू रेलवे स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में रेल राज्यमंत्री राजन गोहेन समेत सीकर-चूरू के जनप्रतिनिधियों ने हरी झण्डी दिखाकर ट्रेन को सीकर के लिए रवाना किया।
