सीकर/अजीतगढ़. राजस्थान की सीकर जिले की अजीतगढ़ थाना पुलिस ने मार्च महीने में नाबालिग का अपहरण करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी श्रीमाधोपुर के विजयपुरा निवासी महिपाल महला व सिहोडी का गीदावाला निवासी शेरसिंह है। जिन्हें पुलिस ने शनिवार रात को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि 27 मार्च को नाबालिग के पिता ने महिपाल महला पर उसकी नाबालिग बेटी के अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था। जिसकी जांच कर पुलिस ने नाबालिग को एक महीने पहले प्लेन से गुवाहाटी से जयपुर आते समय दस्तयाब किया।