8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिंगरौली

गनियारी प्लाजा में 30 वर्ष की लीज, 15 वर्ष में ही खंडहर हो गई बिल्डिंग, जांच व कार्रवाई की चर्चा तक नहीं

नगर निगम ने हंगामा के बीच 186 दुकानों का प्लाजा किया सील, बंद कराई गई दुकान

Google source verification

नगर निगम ने हंगामा के बीच 186 दुकानों का प्लाजा किया सील, बंद कराई गई दुकान

निगरानी के लिए लगाया गया सीसीटीवी कैमरा, ननि कर्मचारी व पुलिस भी तैनात

सिंगरौली. शहर में अंबेडकर चौक के पास स्थित गनियारी शॉपिंग प्लाजा में व्यापारियों को 30 वर्ष की लीज पर दुकान आवंटित की गई है। आलम यह है कि 186 दुकानों वाली पूरी बिल्डिंग 15 वर्ष में ही जर्जर हो गई है। नगर निगम ने एक व दो अगस्त को भारी बारिश के बाद पूरी बिल्डिंग को व्यापारियों के लिए खतरा बताते हुए खाली करने का आदेश जारी कर दिया है।

पिछले चार दिन से चल रही जद्दोजहद के बीच बुधवार को दुकानों को बंद कराते हुए प्लाजा को सील कर दिया गया। इन सबके बीच निगम अधिकारी महज 15 वर्ष में बिल्डिंग के जर्जर हो जाने की स्थिति को लेकर न ही जांच की जरूरत समझ रहे हैं और न ही कार्रवाई की। इसको लेकर निगम अधिकारी चर्चा करने तक की जरूरत नहीं समझ रहे हैं।

शॉपिंग प्लाजा को तत्काल खाली करने के आदेश का विरोध कर रहे व्यापारियों ने निगम आयुक्त से लेकर कलेक्टर व एसपी तक से गुहार लगाई। दुकान खाली करने के लिए समय मांगा, लेकिन उन्हें हर जगह से निराशा हाथ लगी। बुधवार को निगम आयुक्त डीके सिंह ने दल-बल के साथ पहुंचकर दुकानों को बंद कराते हुए सील कर दिया। प्लाजा को सील करने की कार्रवाई के लिए पहुंची टीम को देखकर व्यापारियों ने आक्रोश जाहिर किया। उनकी ओर से हंगामा भी किया गया, लेकिन सारे प्रयास विफल रहे।

नगर निगम ने जबरन दुकानों को बंद करा दिया। व्यापारियों की ओर से दुकान खाली करने के लिए समय मांगा गया तो आयुक्त ने दो टूक में कह दिया कि प्लाजा जर्जर हो चुका है। दुकानदारों के साथ ग्राहकों की जान को खतरा है। इसलिए रिस्क नहीं लिया जा सकता है। प्लाजा को सील करने के दौरान एसडीएम सृजन वर्मा, तहसीलदार रमेश कोल, नगर निगम से कार्यपालन यंत्री वीबी उपाध्याय, उपायुक्त आरपी वैश्य व कोतवाली थाना प्रभारी अशोक सिंह परिहार सहित अन्य अधिकारी व बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

दुकान खोलने पर दर्ज होगी एफआइआर

नगर निगम ने प्लाजा को सील करने के साथ ही सभी प्रवेश द्वार व प्रमुख स्थानों में सीसीटीवी कैमरा भी लगा दिया है। साथ ही दुकानदारों को चेतावनी दी है कि चोरी-छिपे दुकान खोलने वालों पर एफआइआर दर्ज कराने के साथ ही विधिक कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा व निगरानी के मद्देनजर नगर निगम कर्मचारी व पुलिस बल भी प्लाजा के पास तैनात किया गया है।

15 दिन के भी अस्थाई दुकान देने का वादा

प्लाजा को सील करने की कार्रवाई के दौरान के निगम आयुक्त ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि उन व्यापारियों को 15 दिन के भीतर अस्थाई दुकान आवंटित कर दी जाएगी, जिनके नाम लीज जारी की गई है। अस्थाई दुकान काली मार्ग पर मां काली मंदिर के सामने पािर्कंग स्थल में तैयार कराया जाएगा। इसके बाद प्लाजा को डिस्मेंटल कर वहां नई बिल्डिंग बनाई जाएगी। नई बिल्डिंग में फिर से व्यापारियों को शिफ्ट किया जाएगा।

वर्जन –

गनियारी प्लाजा को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। जल्द ही दुकानदारों को अस्थाई दुकान आवंटित की जाएगी। प्लाजा के स्थान पर नई बिल्डिंग बनने पर व्यापारियों को फिर से लीज के आधार पर दुकान दी जाएगी। शहर के दूसरे जर्जर भवनों को भी चिह्नित कर खाली कराया जाएगा।

डीके शर्मा, आयुक्त नगर निगम।