एसपी ने किया खुलासा, नोट खपाने की जानकारी जुटा रही विंध्यनगर पुलिस
सिंगरौली. सोशल मीडिया पर वीडियो देखकर आरोपी नकली नोट छापने लगा। इसकी जानकारी विंध्यनगर पुलिस को मिली तो उसे गिरफ्तार करने सिविल डे्रस में चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई। बीते गुरुवार को ढोंटी में नकली नोट खपाने से पहले पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। उसके कब्जे से 38400 रुपए नकली नोट बरामद किया है। आरोपी ने कितने रुपए नकली नोट प्रिंट किया है और उसे कहां-कहां खपाया है इस संबंध में पुलिस आरोपी से पूूछताछ कर रही है।
एसपी निवेदिता गुप्ता ने खुलासा करते हुए बताया कि ऊर्जाधानी में नकली नोट खपाने की सूचना विंध्यनगर टीआइ अर्चना द्विवेदी को लगातार मिल रही थी। इसके बाद थाना प्रभारी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय को सूचना देकर एक टीम को सिविल ड्रेस में बाजार में तैनात कर दिया। बीते गुरुवार को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ढोंटी गांव में नकली नोट की खेप लेकर आने वाला है।
इससे पहले एसआइ संदीप नामदेव सहित पुलिस टीम सिविल ड्रेस में उक्त स्थान पर घेराबंदी कर लिया। आरोपी दिनेश साकेत उर्फ चिन्टू पिता अयोध्या प्रसाद साकेत उम्र 25 वर्ष निवासी बनौली खुटार थाना माड़ा जब नकली नोट की खेप लेकर पहुंचा तो उसे पुलिस टीम ने दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 38400 रुपए नकली नोट पुलिस ने बरामद किया है।
घर में छापता था नकली नोट
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर नकली नोट छापने का तरीका सीखने के बाद सबसे पहले उसने कलर प्रिंटर लिया था। बनौली स्थित घर पर आरोपी ने कलर प्रिंटर, लैपटाप, कागज एवं नोट तैयार करने में काम आने वाले उपकरण खरीदकर रखा था। पुलिस ने आरोपी के घर से पांच सौ, 100 और दो सौ के नकली नोट बरामद किया है। आरोपी ने 50 रुपए का भी नकली नोट तैयार किया था। जिसे वह छोटे दुकानदारों से सामान खरीदता था।
विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज
नकली नोट जब्त करने के बाद पुलिस ने धारा 180, 181, 182 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं प्रिंटर, लैपटाप, कागज सहित अन्य उपकरण पुलिस ने जब्त कर लिया है। आरोपी से कई बिंदुओं पर पूछताछ की जा रही है कि कितने रुपए की नोट प्रिंट किया है और उसे कहां-कहां खपाया गया है।