सिंगरौली. विधानसभा चुनाव को लेकर तिथियों की घोषणा तो कर दी गई, लेकिन यहां प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशियों के नामों पर पर्दा अभी भी बरकरार है। आचार संहिता लागू होने के बाद अब सभी की नजर तीनों विधानसभा प्रत्याशियों की घोषणा पर टिकी हुई है।
इधर, दूसरी ओर निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान व मतगणना सहित अन्य तिथियों की घोषणा के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया गया है। साथ ही कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। तीनों विधानसभा के लिए अभी न तो भाजपा की ओर से और न ही कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई है। आम आदमी पार्टी ने केवल देवसर विधानसभा क्षेत्र से रतिभान प्रसाद साकेत का नाम घोषित किया है। वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने चितरंगी से श्रवण कुमार सिंह गोड़ को प्रत्याशी बनाया है।
शस्त्र जमा करने एक सप्ताह का मौका
चुनाव के मद्देनजर लायसेंसधारी को अपना अस्त्र-शस्त्र नजदीकी थानों में जमा करने का निर्देश दिया गया है। कलक्टर ने इसके लिए एक सप्ताह का मौका दिया है। जारी आदेश के मुताबिक पुलिस कर्मियों, सुरक्षा कर्मियों व ड्यूटी पर आधारित शस्त्रधारियों के लिए राहत दी गई है।
चंद मिनटों में हटा दिए गए होर्डिंग पोस्टर
आचार संहिता लागू होने के चंद घंटों में शहर के विभिन्न स्थानों में लगाए गए नेताओं और पार्टियों के होर्डिंग व पोस्टर हटा दिए गए। कलक्टर की ओर से जारी निर्देश पर पुलिस व नगर निगम की टीम तत्काल प्रभाव से सक्रिय हुई। जारी निर्देश पर शासकीय के अलावा निजी संपत्तियों पर भी प्रचार-प्रसार प्रतिबंधित है। निजी संपत्ति के लिए संपत्ति स्वामी की सहमति होना जरूरी है।
कलेक्ट्रेट से होगा तीनों विधानसभा का नामांकन
विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीनों विधानसभा क्षेत्रों का नामांकन जिला मुख्यालय में कलेक्ट्रेट से ही होगा। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद कलक्टर ने यह जानकारी दी। कलेक्ट्रेट में आयोजित पत्रकारवार्ता में कलक्टर अरुण परमार ने बताया कि यहां कलेक्ट्रेट में ही तीनों उपखंड अधिकारी बतौर रिटर्निंग अधिकारी नामांकन सहित अन्य प्रक्रिया पूरी कराएंगे। इसके अलावा पूर्व की तरह चुनाव सामग्री पचौर स्थित पॉलीटेक्निक कॉलेज से वितरित की जाएगी। वहीं से मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।
कलक्टर के मुताबिक चुनाव से संबंधित सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। सभी दलों का गठन कर निगरानी का आदेश दिया गया है। पत्रकारवार्ता में एसपी मो. यूसुफ कुरैशी ने बताया कि सुरक्षा संबंधित तैयारी भी कर ली गई है। थानेदारों समेत सभी अधिकारियों को चेकिंग का निर्देश दिया गया है। इस दौरान सीइओ जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर अरविंद झा व एसडीएम सिंगरौली राजेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
चुनाव को लेकर घोषित तिथि
21 अक्टूबर को जारी होगी अधिसूचना
30 अक्टूबर नामांकन की अंतिम तारीख
31 अक्टूबर नामांकन पत्रों की जांच
02 नवंबर तक नाम वापसी व घोषणा
17 नवंबर को होगा मतदान
03 दिसंबर को मतगणना
जारी हुए ये निर्देश
– त्योहारों पर आयोजन व ध्वनि यंत्रों के उपयोग के लिए अनुमति आवश्यक।
– जुलूस, रैली व आमसभा के लिए उपखंड मजिस्ट्रेट से अनुमति अनिवार्य।
– अस्त्र-शस्त्र लेकर चलने या सार्वजनिक स्थानों पर लेकर जाने पर प्रतिबंध।
– ध्वनि यंत्रों का प्रयोग रात 10 बजे के बाद से सुबह 6 बजे तक प्रतिबंधित।
– चुनाव प्रचार के लिए केवल सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक की अनुमति।
– घोषित शांत क्षेत्र के 200 मीटर की परिधि में प्रयोग पर लगाया गया प्रतिबंध।