सिंगरौली। बिजली विभाग को आए दिन लाखों रुपए की चपत लगाने वाले चोर गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोच लिया है। बिजली तार चोरी करने वाले कबाड़ी सहित चार युवक कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने डेढ़ क्विंटल बिजली तार सहित टॉवर एंगल व एक बाइक बरामद किया है। आरोपियों ने पिछले दिनों बिजली तार चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी। युवक की मौत के बाद पुलिस की नींद टूटी और मामले में तफ्तीश शुरू हुई।
मामले में पतासाजी करते हुए पुलिस ने उत्तर प्रदेश के एक कबाड़ी सहित चार आरोपियों को घेराबंदी कर दबोच लिया है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है। कार्रवाई एसपी दीपक कुमार शुक्ला व एएसपी प्रदीप शेंडे के निर्देश पर सीएसपी अनिल सोनकर के मार्गदर्शन में कोतवाल मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित टीम ने की है। वहीं बिजली तार चोरी की घटना में हुई युवक की मौत की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दिया है। पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने जुर्म कबूला है।