10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिंगरौली

प्रदेश के 24 तीरंदाजों ने भेदा लक्ष्य, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता : प्रदेश के 14 जिलों के 80 खिलाडिय़ों ने किया प्रतिभाग ...

Google source verification

सिंगरौली. मप्र एमेच्योर तीरंदाज संघ के निर्देशन में 20 वीं सब जूनियर राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोतिगता 2023 का आयोजन किया गया। चूनकुमारी स्टेडियम में आयोजित राज्यस्तरीय तीरंदाजी प्रतियोतिगता में 14 जिलों के 80 खिलाडिय़ों ने प्रतिभा प्रदर्शन किया। जिसमें 24 खिलाड़ी लक्ष्य भेदकर राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए। इसमें 12 पुरुष व 12 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 14 से 17 जनवरी तक रायपुर में होगी।

तीरंदाजी एसोसिएशन के जिला सचिव कृतदेव सिंह वैश्य ने बताया कि मप्र एमेच्योर तीरंदाज संघ के निर्देशन में आयोजित दो दिवसीय 20वीं सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में रिकर्व, कंम्पाउंड व इंडियन राउंड की प्रतियोगिताएं कराई गईं। वैढऩ में प्रतियोगिता का पहली बार डे-नाइट आयोजन हुआ। पहले दिन 20 दिसंबर को डे-नाइट प्रतियोगिता में बालक-बालिका दोनों वर्ग के लिए रिकर्व व कंम्पाउंड का आयोजन हुआ है। जहां रिकर्व में चार बालक व चार बालिकाएं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित हुईं। वहीं कंम्पाउंड में भी चार-चार बालक व बालिकाओं का चयन किया गया। दूसरे दिन 21 दिसंबर को आयोजित इंडियन राउंड की प्रतियोगिता में भी आठ खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।

प्रदेश के इन खिलाडिय़ों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

रिकर्व में बालक
राहुल यादव जबलपुर, रैंक पहला
मनिराज नागेश डिंडोरी, रैंक दूसरा
रोहित यादव जबलपुर, रैंक तीसरा
अर्पित भूरिया धार, रैंक चौथा

रिकर्व में बालिका
जान्हवी देशमुख झाबुआ, रैंक पहला
सिया सिसोदिया इंदौर, रैंक दूसरा
चित्राक्षी बैरागी झाबुआ, रैंक तीसरा
प्रिती यादव जबलपुर, रैंक चौथा

कंपाउंड में बालक
शौर्य कोष्टा जबलपुर, रैंक पहला
योगेश शाक्य जबलपुर, रैंक दूसरा
शांतनु सिंह राजपूत मंडला, रैंक तीसरा
अक्षत श्रीवास्तव जबलपुर, रैंक चौथा

कंपाउंड में बालिका
नंदिनी नालकर नमर्दापुरम, रैंक पहला
भूमिका अहिरवार मंडला, रैंक दूसरा
नेहा राज कटनी, रैंक तीसरा
एस मायुरी भोपाल, रैंक चौथा

इंडियन राउंड में बालक
आरिक जंगिद धार, रैंक पहला
अतुल्य यादव मंडला, रैंक दूसरा
रोहित बारिया झाबुआ, रैंक तीसरा
आदित्य राज सिंगरौली, रैंक चौथा

इंडियन राउंड में बालिका

भाव्या जायसवाल सिंगरौली, रैंक पहला
आशी कोष्टा जबलपुर, रैंक दूसरा
पारुल नंदा मंडला, रैंक तीसरा
कल्याणी गायकवाड़ धार, रैंक चौथा

जबलपुर के खिलाडिय़ों का दबदबा
रायपुर में 14 से 17 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 24 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है। जिसमें सबसे अधिक जबलपुर के सात खिलाड़ी शामिल हैं। जिसमें पांच बालक और दो बालिका हैं। इसी प्रकार मंडला के चार खिलाडिय़ों में दो बालक व दो बालिका शामिल हैं। झाबुआ और धार के तीन-तीन खिलाड़ी और सिंगरौली के दो खिलाडिय़ों के साथ ही डिंडोरी, इंदौर, नर्मदापुरम, भोपाल व कटनी जिले के एक-एक खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।

14 जिलों से 87 खिलाड़ी हुए शामिल
तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रदेश के 14 जिलों से 87 खिलाडिय़ों ने लक्ष्य पर निशाना साधा। इनमें सिंगरौली जिले के 8 खिलाड़ी शामिल रहे। इसी प्रकार प्रतियोगिता में भोपाल से 4, धार से 15, डिंडौरी से एक, इंदौर से 5, जबलपुर से 17, झाबुआ से 11, कटनी से दो, खरगौन से एक, मंडला से 10, मुरैना से एक, नर्मदापुरम से चार, सीहोर से दो व शाजापुर से 6 खिलाड़ी शामिल हुए।