20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिंगरौली

डीइओ के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले आधा दर्जन से अधिक शिक्षक

नोटिस जारी कर दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का आदेश, समय पर विद्यालय संचालन करने की दी हिदायत ....

Google source verification

सिंगरौली. स्कूलों में निरीक्षण का दौर जारी है। शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी ने कई स्कूलों का निरीक्षण किया है। जहां आधा दर्जन से अधिक शिक्षक अनुपस्थित मिले। वहीं जन शिक्षक व प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर डीइओ ने कई बिंदुओं का पालन करने का निर्देश देते हुए कहा कि विद्यालयों का समयानुसार संचालन करने के साथ ही आकादमिक गुणवत्ता सुधार करने के भी आदेश दिए हैं।

अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का निर्देश दिया है। निरीक्षण में डीइओ ने छात्रों से बातचीत कर सवाल पूछा है। बता दें कि एक जुलाई से स्कूलों का संचालन शुरू हो गया है। मगर अब भी कई ऐसे विद्यालय है जो सही समय पर नहीं खुलते हैं। वही विद्यालयों में कई शिक्षकों के साथ छात्रों की भी अनुपस्थिति बनी हुई है। जिसको दूर करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा अधिकारी लगातार विद्यालयों का भ्रमण कर रहे हैं।

इस बीच शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह अचानक देवसर विकासखंड में स्थित स्कूलों के निरीक्षण के लिए पहुंच गए और तब उन्होंने देखा की कई ऐसे स्कूल हैं जहां छात्र तो दूर शिक्षकों की अनुपस्थिति बनी हुई है। जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने अलग-अलग विद्यालयों में अनुपस्थित पाए करीब आधा दर्जन से अधिक शिक्षकों को नोटिस जारी करते हुए दो-दो वेतनवृद्धि रोकने केे निर्देशित किया है।

इन विद्यालयों का निरीक्षण
शुक्रवार को जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह ने देवसर क्षेत्र के हाई व हायर सेकंडरी स्कूल सहित पूर्व माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया है। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरौंधा, शासकीय हाई स्कूल डोंडक़ी, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सरौंधा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय भवरहवा, प्राथमिक विद्यालय मड़वा, प्राथमिक विद्यालय खंधौली, हाई स्कूल खंधौली, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चटनिहा व शासकीय हाई स्कूल ढोंगा का निरीक्षण किया है।

दो-दो वेतन वृद्धि रोकने का निर्देश
डीइओ के निरीक्षण में प्राथमिक शाला भवरहवा के मनियार सिंह, उर्मिला रावत, शिवानी सोनी, पूर्व प्राथमिक शाला मड़वा में आशा, प्राथमिक शाला खंधौली में सुनीता मिश्रा व पूर्व माध्यमिक विद्यालय के चटनिहा के महेन्द्र सिंह गोंड़, आरती शर्मा अनुपस्थित मिले। जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए दो-दो वेतनवृद्धि रोकने का सख्त निर्देश दिया है।

बैठक में ये दिया निर्देश:
– विद्यालय का संचालन तय समय अनुसार संचालित होना चाहिए। समय-सारणी सूचना पटल पर चस्पा होना चाहिए।
– बिना स्वीकृत अवकाश के कोई भी लोकसेवक विद्यालय में अनुपस्थित न मिले। कक्षाओं का संचालन समय सारणी अनुसार होना चाहिए।
– यदि अकादमिक एवं शाला संचालन में कोई अनियमितता पाई जाती है तो संबंधित संस्था प्रमुख एवं शिक्षकोंं का एक-एक वेतववृद्धि तथा जनशिक्षकों को 15 दिन के लिए अवैतनिक करने की कार्रवाई की जाएगी।
– – अकादमिक गुणवत्ता की जांच डीइओ द्वारा एक अगस्त से किया जाएगा। गणवेश एवं पुस्तक का वितरण शत प्रतिशत होना चाहिए।
– जन शिक्षकों को निर्देश, प्रतिदिन साढ़े 10 बजे विद्यालय का निरीक्षण व प्रार्थना सभा की फोटो ग्रुप में शेयर करें।