11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सिरोही

VIDEO विद्यार्थियों को सेवा से जुड़ऩे की दी प्रेरणा

सिरोही. आर्मी भर्ती कार्यालय जोधपुर की टीम ने राजकीय बालिका उमावि सिरोही की बालिकाओं को भारतीय सेना सेवा से जुडऩे की प्रेरणा दी।

Google source verification

सिरोही. आर्मी भर्ती कार्यालय जोधपुर की टीम ने राजकीय बालिका उमावि सिरोही की बालिकाओं को भारतीय सेना सेवा से जुडऩे की प्रेरणा दी। कार्यक्रम प्रभारी गोपाल सिंह राव के अनुसार आर्मी भर्ती कार्यालय जोधपुर की टीम जोधपुर संभाग के अधीन 11 जिलों में स्कूलों के माध्यम से विद्यार्थियों को सेना सेवा से जुडऩे के लिए प्रेरित कर रही है ।

बालिकाओं को अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली 2024-25 की जानकारी दी। राजस्थान के जोधपुर, जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, जालौर, सांचौर, नागौर, डीडवाना, कुचामन और सिरोही जिले के पात्रों विद्वानों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ है। सेना रैली प्रक्रिया दो भागों में होगी। प्रथम भाग में ऑनलाइन कंप्यूटर बेस्ड रिटर्न एग्जामिनेशन एवं दूसरे भाग में शारीरिक दक्षता टेस्ट होगा। इन परीक्षाओं के लिए तिथि और स्थान जानकारी के लिए प्रवेश पत्र में उल्लेखित होगा। सेना भर्ती रैली अग्निवीर, जनरल ड्यूटी अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर कार्यालय सहायक स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवेश ट्रेडसमैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन आठवीं के लिए है। जिसका आवेदन 13 फरवरी से शुरू हुआ है जो 22 मार्च 2024 तक होगा। इस भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट में दी अधिसूचना देखें। बालिकाओं को नायब सूबेदार पीके मिश्रा, हवलदार परविंदर सिंह नायक, चंदन कुमार ने सीडी एवं प्रोजेक्टर से जानकारी दी।

कार्यक्रम में प्रधानाचार्य हीरा खत्री, उप प्रधानाचार्य सुरेश कुमार शर्मा, अनीता चौहान, वर्षा त्रिवेदी, प्रतिभा आर्य, महेंद्र कुमार, तृप्ति डाबी, सुमन कुमारी, देवीलाल, भगवत सिंह देवड़ा, शर्मिला डाबी, जया दवे, रीना कोटेसा, कल्पना चौहान, दिनेश कुमार सुथार, ममता कोठारी आदि मौजूद थे।