22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिरोही

किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए लक्ष्य् एवं मेहनत की जरूरत होती है

किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए लक्ष्य् एवं मेहनत की जरूरत होती है

Google source verification

सिरोही. किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए लक्ष्य् एवं मेहनत की जरूरत होती है। यदि हम लगनपूर्वक अपने लक्ष्य0 के लिए प्रयासरत रहते हैं तो अंतत हम वैसी योग्यूता हासिल कर लेते हैं। हमारे बीच ऐसे कई लोग मौजूद हैं जो खुद को किसी विशेष काम के योग्यो नहीं मानते थे लेकिन जब उन्हें लक्ष्य पता हो गया तो उन्होंने सफलता की ओर कदम बढ़ाया। जिला मुख्याथलय स्थित श्री सारणेश्व‍र जिला सार्वजनिक पुस्ताकालय परिसर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन एवं भाषा एवं पुस्तलकालय विभाग के संयुक्तं प्रयास से पुस्त्कालय परिसर में सात दिवसीय पुस्तेक मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें आयोजित संवाद कार्यक्रम में चौथे दिन कॅरियर डे पर बातचीत की गई, जिसमें वार्ताकारों ने विशेषकर सेना एवं विधि क्षेत्र में रोजगार के अवसर पर बातचीत की। इसके साथ अपने जीवन के अनुभवों को भी साझा किया।
पूर्व सैनिक बहुउद्देश्यीुय सोसायटी के अध्यक्ष कैप्टे न नारायण सिंह देवड़ा ने इस अवसर पर सेना में कॅरियर पर बातचीत करने के साथ अपने सैन्या जीवन के अनुभव भी साझा किये। उनका कहना था कि अक्सपर हमारे युवा सेना में कुछ खास सेवाओं की ओर ही ध्यान दे पाते हैं, जबकि सचाई ये है कि भारतीय सेना में रोजगार के कई तरह के अवसर हैं। सेना में सैनिकों एवं उनके अधिकारियों के साथ ही बड़ी संख्या में डॉक्टकर, इंजीनियर, तकनी‍शियन, धार्मिक शिक्षक के साथ तरह-तरह के लोग अपनी सेवाएं दे रहे होते हैं। सेना का कार्य सिर्फ सीमा की सुरक्षा एवं युद्ध करना ही नहीं है, बल्कि शांति के समय देश के लिए वे अपनी अमूल्या सेवा दे रहे होते हैं।