सीतापुर. थाना क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी की हत्या कर शव को फेंके जाने का मामले में पुलिस ने खुलासा करने का दावा किया है। पुलिस ने 24 घण्टे में वारदात में शामिल मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस घटना के पीछे छिपी वजह को अभी तक साफ नही कर सकी है। पुलिस का कहना है कि गांव के ही रामसेवक नामक अभियुक्त ने इस वारदात को अंजाम दिया दिया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। मामला रामपुरकलां थाना क्षेत्र के नसीराबाद इलाके की है।