सीतापुर. थाना क्षेत्र में एक छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। छात्रा ने इस वारदात को अंजाम शिक्षण संस्थान में बने छात्रावास के कमरे में दिया। छात्रा ने कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कॉलेज प्रशासन को मामले की सूचना मिलते ही आनन-फानन ने छात्रा को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं और मामले की तहकीकात में जुट गई हैं। छात्रा द्वारा कैम्पस में आत्महत्या किये जाने के पीछे छिपे कारणों और परिजन और कॉलेज प्रशासन चुप्पी साधे हुए है। मामला रामकोट थाना क्षेत्र के रेसौरा इलाके का है।