सीतापुर. सीतापुर के महमूदाबाद पहुंचे यूपी के कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया और ये कहते हुए समझाया कि पढ़ने-लिखने से कुछ नहीं होता। पढ़े-लिखे लोग गुलामी करते हैं। IAS और IPS जैसे अधिकारी मेरे इशारे पर काम करते हैं। देखो मैं मंत्री हूं, मेरे पास निजी सचिव है, विभागाध्यक्ष हैं। जेल मुझे नहीं चलानी है, जेल तो जेल अधीक्षक को चलानी होती है। मेरा काम ये है कि जेल में प्रबंध अच्छा होना चाहिए। नेता को ज्ञान और डिग्री से कोई मतलब नहीं है। अगर मैंने कहा है कि आईटीआई बनना है तो ये काम इंजीनियर का है। वो कैसे बनेगा ये उसको देखना है। मेरा काम सिर्फ उसकी व्यवस्था देखना है। आईएएस, आईपीस जब आपस में बैठते है तो कहते है कि फलां विधायक हाईस्कूल पास है, वह इंटर पास है उसको आता नहीं है। बिना पढ़े लोग पढ़े-लिखे लोगों को चलाते हैं। समाज में पढ़े लिखे लोग गलत माहौल पैदा कर रहे हैं। ये विवादित बयान मंत्री जी ने सेठ राम गुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज महमूदाबाद में दिया।