सीतापुर। सिधौली कस्बे में आज खेत मे काम कर रहे युवक की हाईटेशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गयी जबकि युवक को तड़पता देख उसे बचाने के लिए आयी युवक की मां सहित परिवार के तीन सदस्य तार की चपेट में आने से झुलस गए। स्थानीय लोगों ने तीनों घायलों को इलाज के लिए सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया जहां तीनों का उपचार चल रहा हैं।
घटना सिधौली कोतवाली क्षेत्र के सरसौली गांव की हैं। यहां के निवासी वीरेंद्र गांव के बाहर अपने खेत में आवारा जानवरों से खेत में बोई फसल को बचाने हेतु बांंस लगा कर खेत के चारो ओर कटीला तार लगा रहा था। इसी दौरान सिधौली फीडर से अकोहरा गांव जाने वाली हाईटेंशन विधुत लाईन का तार टूट कर खेत में गिर गया। तार गिरते ही वह बुरी तरह झुलसने लगा। बेटे को तड़पता देख खेत में मौजूद उसकी मां और पास के खेतो में काम कर रहे गांव के ही दो लोगों ने युवक को बचाने का प्रयास किया लेकिन प्रयास के दौरान तीनों लोग झुलस गये। चीख पुकार सुनकर गांव के कुछ लोग मौके पर पहुचे और सभी घायलों की सीएचसी सिधौली में भर्ती कराया। जहाँ वीरेंद्र को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और वही अन्य सभी तीनों घायलों का सीएचसी सिधौली में उपचार किया जा रहा हैं। पुलिस का कहना हैं कि मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में विधुत विभाग को अवगत कराया जा रहा हैं।