सोनभद्र के जिलाधिकारी कार्यालय पर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गुरूवार की दोपहर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर हुए हमले के विरोध में जमकर धरना प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन का नेतृत्व आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष रविकांत ने किया। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं उन्हें चंद्रशेखर आजाद को सुरक्षा दिए जाने और हमलावरों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचे एडीएम सहदेव मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन सौंपकर मांग की दलितों के नेता चंद्रशेखर आजाद को तत्काल सुरक्षा दी जाय। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के विरोध में भी नारे लगाए और कहा कि सरकार को सुरक्षा देने से पीछे हट रही है।