प्रयागराज के खीरी में 28 अगस्त को चचेरी बहन के साथ छेडख़ानी का विरोध करने वाले भाई सत्यम शर्मा की पीट पीट कर हत्या करने के बाद क्षेत्र का माहौल काफी बिगड़ गया था। हालत पर काबू पाने में पुलिस प्रशासन के पसीने छूट गए। वहीं मामले को लेकर जिले के भाजपा नेता व अन्य समाजसेवी सभी आरोपियों पर कार्रवाई करने की मांग किए और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इसी क्रम में भाजपा नेता और प्रमुख प्रतिनिधि जसरा विकास सिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कहा कि जो भी दोषी हैं उनपर पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कर्रवाई की जा रही है। कहा कि योगी सरकार में कोई भी अपराधी नहीं बचेगा।