आवेश तिवारी
सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र में अवैध खनन को लेकर लगातार आवाज बुलंद करने वाले श्याम जी मिश्रा शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के काफिले के सामने अपनी मांग को लेकर कूद गये जिससे सुरक्षा अधिकारियों के होश उड़ गये। श्याम जी मिश्रा को 22 तारीख को लखनऊ मजिस्ट्रेट ने यह कह कर धरना समाप्त करा दिया था कि 29 तारीख को मुख्यमंत्री जी से मुलाकात कराएंगे पर ऐसा नही हुआ। जिसके बाद मजबूर होकर श्याम मिश्रा ने मुख्यमंत्री से मिलने के लिए काफिले के सामने आ गये।
श्याम जी का आरोप है कि सोनभद्र में भाजपा जिलाध्यक्ष और विधायक, खनन अधिकारी, जिलाधिकारी के इसारे पर सोनभद्र में परमिट पर VIP की वसूली की जा रही है श्याम जी का आरोप है कि पूरे जिले में अवैध खनन के साथ साथ पोकले मशीनों के द्वारा अवैध खनन से हादसे बढ़ गये है ओभर लोड ट्रको को वसूली कर खनन बैरियर से छोड़ा जाता है अपने चहेतों की ट्रको को बगैर परमिट के छोड़ा जाता है कार्यवाही के नाम पर एक दो ट्रको को पकड़ कर कार्यवाही की जाती है और उन क्रेसर व्यवसायियों के खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती जो बिना परमिट के उनको गिटटी देते है कार्यवाही के नाम पर दिखावा करने वाले खनन अधिकारी एस के दास उन कैमरे पर कुछ भी नही बोलते और किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सीधे जिलाधिकारी से पूछने की बात करते है।