सोनभद्र में चुर्क के रामलीला मैदान में शुक्रवार शाम को बीजेपी ने लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया। इस आयोजन में आम जनता के साथ -साथ कृषि विभाग के लाभार्थी भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में लोगो को बताया।
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही मंच से कांग्रेस पार्टी पर जमकर साधा निशाना। उन्होंने कहा कि इस देश के 45 करोड़ों लोगों के बैंक खाते खुलवाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को है। किसानों को हर 4 महीने पर 2000 की क़िस्त भेजी जा रही है। यह मोदी का पैसा है ताकि किसान अच्छी तरह से खेती कर सकें और उन्हें साहूकारों के पास में जाना पड़े। जबकि विपक्ष आरोप लगाता है कि गरीबों से खिलवाड़ किया जा रहा है। कृषि मंत्री ने लोगों से हाथ उठवाकर कहा कि आप मुट्ठी बांधकर हनुमान जी की तरह हाथ उठाइए। क्योंकि हाथ के पंजे ने हम लोगों को लूटा है। इन्हीं लोगों ने अमेरिका, लंदन में कोठियां बनवाई हैं। इसी मुट्ठी से हमें उस हाथ को तोड़ना है।