17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

अस्पताल से भागे नशेड़ी ने रेता मासूम का गला

www.patrika.com

Google source verification

आदर्शनगर थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर को एक सनसनीखेज वारदात हो गई। यहां के मनोरोग चिकित्सालय में उपचार को लाया गया युवक परिजनों को गच्चा देकर भाग गया और थाने के सामने बने एक मकान में घुसकर सात साल के बच्चे का चाकू से गला रेत दिया। हमले से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि वह नशीली दवाओं का आदी है। मृतक बालक आदित्य दो साल से नानी के पास रह रहा था, आदित्य की मां नगर निगम में कार्यरत है।

पुलिस ने बताया कि एस्ले लॉरेंस उर्फ आशीष ग्रेवाल (२८) सेठी कॉलोनी स्थित मनोचिकित्सालय में हरियाणा से इलाज कराने परिजनों के साथ आया था। दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जब परिजन पर्ची बनवाने के लिए कतार में लग रहे थे, तभी आशीष वहां से भाग छूटा। वह भागते हुए थाने वाली गली में घुसा और आर्य समाज मंदिर की सीढि़यों पर चढ़ गया और वहां बने मकान में जा घुसा।

महिला से बोला मेरा भूत उतारो

मकान में एक महिला और उसकी ननद का बेटा आदित्य मौजूद थे, जो अलवर से आया हुआ था। महिला ने पूछताछ की तो आरोपी ने उसे अपना भूत उतारने की बात कही। इस पर युवक की नीयत गलत भांपकर महिला ने उसे दुत्कारा तो वह उसकी ओर झपटा। इस पर महिला ने खुद को बाथरूम में बंद कर लिया। इसके बाद आशीष की नजर दूसरे बाथरूम में छुपे मासूम आदित्य पर पड़ी। वह रसोई से चाकू लेकर बाथरूम में घुस गया और उसका गला रेत दिया। इसके बाद भागते समय नीचे खड़े एक युवक ने उसको पकड़ लिया। महिला के चिल्लाने पर थाने से आए पुलिसकर्मियों ने आरोपी युवक को दबोच लिया।

इंग्लैंड से ग्रेजुएट है आरोपी

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लॉरेन्स ने इंग्लैंड से ग्रेजुएशन कर रखा है। वह कई देशों में पढ़ाई समेत अन्य कार्यों के लिए आता-जाता रहता था। पुलिस को उसके ड्रग एडिक्ट होने की भी जानकारी मिली है। पुलिस का कहना है कि नशे के अत्यधिक सेवन से ही वह मनोरोगी हो गया।