बुरहानपुर में अब्दुल अजीज के घर में उस समय खुशी की लहर दौड़ गई जब उनके हाथ एक लाख 33 हजार यूएस डॉलर का चेक आया। अब्दुल अजीज को ये चेक साउदी अरब की सरकार ने भेजा। दरअसल 2015 में हज यात्रा के दौरान क्रेन गिरने से हुए हादसे के चलते अब्दुल अजीज उसमें घायल हो गए। जिसके बाद साउदी सरकार ने उनके मुआवजे के लिए एक लाख 33 हजार डॉलर का चेक भेजा। जिसकी अगर भारतीय रुपयों में कीमत आंकी जाए तो ये करीब 95 लाख रुपये होती है।