डूंगरपुर. कोतवाली पुलिस ने घर से घी चोरी होने के मामले में सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी भगवानलाल ने बताया कि आर्दश नगर निवासी रमणलाल शाह ने17 मई को कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वो घी का थोक व्यापारी है। उसने घर पर ही घी का गोदाम बना रखा है। 17 मई को एक युवक ऑटो रिक्शा लेकर आया और एक-एक किलोग्राम के 18डिब्बे लेकर भाग गए। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्जकर छानबीन के दौरान लालपुरा निवासी इनायत पुत्र अहमद खान को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी से चोरी का घी भी बरामद किया। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी पर पूर्व में भी बांसवाड़ा महिला थाने व कोतवाली में आम्स एक्ट में मामला दर्ज है। कार्रवाई में हैडकांस्टेबल पुष्पा देवी, कांस्टेबल प्रहलाद सिंह व पकंज शामिल थे।