17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

आरटीई के तहत नहीं दिया प्रवेश, 24 स्कूलों की एनओसी वापस लेने की सिफारिश

जयपुर में पहली बार बड़ी कार्यवाही

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Aug 31, 2023

जयपुर। शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत प्रवेश नहीं देने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ जिला शिक्षा

अधिकारी ने बड़ी कार्यवाही करने की प्रक्रिया शुरू की है। शहर के ऐसे 24 निजी स्कूलों की एनओसी वापस लेने की सिफारिश की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने इसका प्रस्ताव बनाकर शिक्षा विभाग को भेज दिया है। अब शिक्षा विभाग इस प्रस्ताव पर विचार करेगा। अगर विभाग ने एक्शन लिया तो स्कूलों की मान्यता पर भी संकट आ सकता है।
विभाग की ओर से जुलाई में आरटीई के तहत बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया पूरी की थी। करीब 15 हजार से अधिक स्कूलों में 76 हजार बच्चों को आरटीई के तहत एडमिशन दिया था। लेकिन जयपुर में अधिकतर निजी स्कूलों ने बच्चों को प्रवेश नहीं दिया। पिछले डेढ़ महीने से अभिभावक और बच्चे स्कूलों के चक्कर लगा रहे हैं। अगस्त बीतने के बाद भी बच्चे पढ़ाई से वंचित हो रहे हैं। अभिभावकों की ओर से हजारों शिकायतें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पहुंच रही थी।

पत्रिका ने उठाया प्रमुखता से मामला
आरटीई के तहत प्रवेश नहीं मिलने और अभिभावकों की पीड़ा को प्रमुखता से राजस्थान पत्रिका ने उठाया। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने जयपुर जिले में 100 से अधिक स्कूलों को नोटिस जारी किए थे। इतना ही नहीं, एक दर्जन स्कूलों चेतावनी नोटिस जारी किया। नोटिस जारी करने के बाद भी स्कूलों ने बच्चों को प्रवेश नहीं दिया।

अब शिक्षा विभाग की बारी
आरटीई के तहत प्रवेश नहीं देने वाले स्कूलोें पर कार्यवाही करने का दबाव शिक्षा विभाग की ओर से जिला शिक्षा अधिकारियों पर बनाया जा रहा था। लेकिन अब अधिकारियों ने भी कार्यवाही कर गेंद शिक्षा विभाग के पाले में डाल दी। देखना यह है कि क्या विभाग बच्चों के हित में निजी स्कूलों पर एक्शन लेगा।

इन स्कूलों का भेजा प्रस्ताव
भारतीय विद्या भवन विद्या आश्रम स्कूल
-जयपुर स्कूल
रूकमणि बिरला मॉडन हाई स्कूल
–सेंट्रल एकेडमी
– वॉरेन एकेडमी स्कूल
–संस्कार स्कूल
– मॉडन पब्लिक स्कूल
– वर्धमान श्री कल्याण इंटरनेशनल स्कूल
वर्धमान इंटरनेशनल स्कूल
-ब्राईटलैंड गर्ल्स सीनियर सैकंडरी स्कूल
–सीडलींग मॉडन हाई स्कूल
— टैगोर इंटरनेशनल स्कूल
–श्री माहेश्वरी सी.सै. स्कूल
–नीरजा मोदी स्कूल
–सीडलींग पब्लिक स्कूल
–कपिल ज्ञान पीठ
– महाराजा सवाई भवानी सिंह स्कूल
-महाराजा सवाई मानसिंह स्कूल
सेंट एडमन्स कॉन्वेट स्कूल
– क्रैम्बि्रज कोर्ट वर्ल्ड स्कूल
ज्ञान विहार स्कूल
द पैलेस स्कूल
डिफेंस पब्लिक स्कूल
भारतीय विद्या भवन आश्रम स्कूल

24 निजी स्कूलों को नोटिस जारी किया गया है। इन स्कूलों ने कई नोटिस देने के बाद भी आरटीई के तहत बच्चों को प्रवेश नहीं दिया। इन स्कूलों की एनओसी वापस लेने का प्रस्ताव विभाग को भेजा है।
राजेन्द्र शर्मा हंस, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जयपुर