अलवर जिला अभिभाषक संघ अधिवक्ताओं की एक सभा का आयोजन कोर्ट परिसर में हुआ और वकीलों ने कोर्ट परिसर में रैली निकालकर विरोध जताया बार सचिव जितेंद्र शर्मा ने बताया राजस्थान सरकार द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत अधिवक्ता संरक्षण विधेयक पर विचार विमर्श कर विरोध किया गया उन्होंने बताया कि बिल विधानसभा में प्रस्तुत हुआ है उसमें काफी खामियां हैं, जिनको दुरूस्त किया जाकर वापस बिल विधानसभा में प्रस्तुत किया जाये ताकि अधिवक्ताओं को उचित संरक्षण प्राप्त हो सके वही मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और निर्णय लिया गया व जब तक त्रुटियों को दुरूस्त कर पारित नहीं किया जाये. तब तक कार्य बहिष्कार किया जायेगा।