इस दौरान अदालत में लडडू बांटे गए। इसके साथ ही कार्यकारिणी के अन्य पदों पर निर्वाचित पदाधिकारियों को भी बधाई दी गई और मिठाई खिलाकर मूंह मीठा किया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं नं हर्ष व्यक्त करते हुए नवनियुक्त अध्यक्ष को माला पहना कर, लड्डू खिलाकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की गई। कार्यक्रम संयोजक अजय राज शर्मा ने बताया कि इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश सैनी, धर्मपाल चौधरी, रामअवतार मीणा, सुषमा गुप्ता, रोहिताश चौहान अभिमन्यु सिंह, राजीव यादव, अनिल गुप्ता, कुमार गौरव शर्मा, विशाल सैनी, रिंकू जाटव इत्यादि अनेक अधिवक्ता गण उपस्थित रहे। नव निर्वाचित अध्यक्ष ने कहा कि वो वकीलों के हित के लिए काम करेंगे साथ ही सही व्यक्ति को न्याय मिले इसका प्रयास रहेगा।