8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

तय मार्ग से ही होगा चुनाव प्रत्याशियों, मतदान कर्मियों, अधिकारियों का मतगणना स्थल में प्रवेश

मतगणना स्थल में प्रवेश और पार्किंग के लिए की गई विशेष व्यवस्था राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में विधानसभावार होगी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था

Google source verification

जयपुर

image

Vijay Sharma

Dec 02, 2023

जयपुर। विधानसभा चुनाव के तहत रविवार को सुबह 8 बजे से जेएलएन मार्ग स्थित राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में जयपुर जिले की 19 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना प्रक्रिया शुरू होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि मतगणना स्थल में प्रवेश और पार्किंग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके तहत तय मार्ग से ही चुनाव प्रत्याशियों, मतदान कर्मियों, अधिकारियों, मतगणना अभिकर्ताओं का मतगणना स्थल में प्रवेश दिया जाएगा। इसी के साथ ही राजस्थान कॉलेज और कॉमर्स कॉलेज में विधानसभावार वाहन पार्किंग व्यवस्था की गई है।

राजस्थान कॉलेज के लिए यह होगी पार्किंग व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी, पर्यवेक्षक और समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नम्बर 04 से वाहन सहित प्रवेश करेगें। राजस्थान कॉलेज में वाहन पार्किंग व्यवस्था झालाना रोड से विवेकानन्द हॉस्टल के सामने से राजस्थान कॉलेज के खेल मैदान में की गई है।

राजस्थान कॉलेज में यह होगी प्रवेश व्यवस्था
, आदर्श नगर, दूदू सांगानेर, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी और तहसीलदार गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नं. 2, हवामहल, मालवीय नगर, सिविल लाइन्स, बगरू और कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी, तहसीलदार गेट नं. 4 से वाहन सहित प्रवेश करेंगे। कॉलेज के चैनल गेट संख्या 1 से 7 में से किसी भी चैनल गेट से अन्दर प्रवेश कर अपने-अपने मतगणना कक्ष में पहुंचेगे।

कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र के मतगणना एजेंट वाहन पार्किंग के बाद गेट नं. 1 से पैदल बाहर जेएलएन मार्ग पर निकल कर गेट नं. 4 से पुनः राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे। चैनल गेट नं. 7 से अंदर प्रवेश कर अपने मतगणना कक्ष में पहुँचेगे।

, चुनाव अभ्यर्थी गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नं. 4 से राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे। चैनल गेट नं. 7 से अंदर प्रवेश कर अपने मतगणना कक्ष में पहुँचेगे। चुनाव अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था राजस्थान कॉलेज के स्थित मैदान में रहेगी।

हवामहल, मालवीय नगर सिविल लाइन्स और बगरू विधानसभा क्षेत्र के मतगणना एजेंट वाहन पार्किंग के बाद गेट नं. 1 से पैदल बाहर जेएलएन मार्ग पर निकल कर गेट नं. 4 से पुनः राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे। चैनल गेट नं. 6 से अंदर प्रवेश कर अपने मतगणना कक्ष में पहुँचेगे।

चुनाव अभ्यर्थी गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नं. 6 से राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे। चैनल गेट नं. 7 से अंदर प्रवेश कर अपने मतगणना कक्ष में पहुँचेगे। चुनाव अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था राजस्थान कॉलेज के स्थित मैदान में रहेगी।

आदर्श नगर, दूदू, सांगानेर झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतगणना एजेन्ट वाहन पार्किग के बाद गेट नं. 2 से पैदल बाहर जेएलएन मार्ग पर निकल कर गेट नं. 2 से पुनः राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे। चैनल गेट नं. 1 से अंदर प्रवेश कर अपने मतगणना कक्ष में पहुँचेगे।

वहीं, चुनाव अभ्यर्थी गांधी सर्किल से राजस्थान कॉलेज के गेट नं. 2 से राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे। चैनल गेट नं. 1 से अंदर प्रवेश कर अपने मतगणना कक्ष में पहुँचेगे। चुनाव अभ्यर्थियों के वाहनों की पार्किंग व्यवस्था राजस्थान कॉलेज के स्थित मैदान में रहेगी।

वहीं, राजस्थान कॉलेज में नियोजित मतगणना कार्मिक वाहन पार्किंग के बाद पैदल चलकर कॉमर्स कॉलेज के गेट नं. 1 से प्रवेश कर सामने के ग्राउण्ड में एकत्रित होगें। रेण्डमाइजेशन के बाद कॉर्मस कॉलेज के अन्दर से ही राजस्थान कॉलेज में पैदल प्रवेश कर सीधे चलकर चैनल गेट नं. 5 से प्रवेश कर अपने अपने मतगणना कक्ष में पहुचेंगे।

वहीं, राजस्थान कॉलेज में मतगणना के लिए आर.ओ स्टाफ व अन्य प्रकोष्ठ के कार्मिक वाहन पार्किंग कर गेट नं. 1 से पैदल बाहर निकलेंगे। गेट नं. 2 से पुनः राजस्थान कॉलेज में प्रवेश कर राजस्थान कॉलेज भवन के मुख्य चेनल गेट और चेनल गेट नं. 1, 5, 6 व 7 को छोड़कर किसी भी चैनल गेट से प्रवेश कर अपने-अपने मतगणना कक्ष में पहुंचेगे।

मीडिया कर्मियों के लिए यह व्यवस्था
राजस्थान कॉलेज में मतगणना प्रक्रिया की कवरेज के लिए समस्त मीडियाकर्मी वाहन पार्किंग कर गेट नं. 1 से बाहर जेएलएन मार्ग पर पैदल निकल कर गेट नं. 3 से राजस्थान कॉलेज में प्रवेश करेंगे। सीधे चलकर चैनल गेट नं. 3 से भूगोल विभाग के अन्दर रूम नम्बर 25 में प्रवेश करेंगें।
कॉमर्स कॉलेज के लिए यह होगी पार्किंग व्यवस्था
कॉमर्स कॉलेज मतगणना स्थल के लिए अधिकारियों, कार्मिकों, चुनाव अभ्यर्थियों, मतगणना अभिकर्ताओं, मीडिया कर्मियों के वाहन कॉमर्स कॉलेज की साइड से झालाना की तरफ मुड़कर कॉमर्स कॉलेज के गेट नं. 4 से क्रिकेट मैदान में पार्क होंगे।

कॉमर्स कॉलेज के लिए यह होगी प्रवेश व्यवस्था
जिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त पर्यवेक्षकगण, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी महात्मा गांधी सर्किल या बजाज नगर मोड़ से जे.एल.एन. मार्ग पर चलते हुए कॉमर्स कॉलेज के गेट नं. 1 से मय वाहन प्रवेश करेंगे।

बस्सी, शाहपुरा, किशनपोल, चाकसू जमवारामगढ़, चौमूं, विराटनगर, फुलेरा, आमेर और विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी महात्मा गांधी सर्किल या बजाज नगर मोड़ से जे.एल.एन. मार्ग पर चलते हुए गाड़ी से कॉमर्स कॉलेज के गेट नं. 1 से अंदर प्रवेश कर वाहन बाएं खेल मैदान में पार्क करेंगे। वाहन से उतर कर चैनल गेट नं. 1 से मुख्य भवन में प्रवेश करेंगे।

बस्सी, शाहपुरा, किशनपोल, चाकसू जमवारामगढ़, चौमूं, विराटनगर, फुलेरा, आमेर और विद्याधर नगर के प्रत्याशी महात्मा गांधी सर्किल या बजाज नगर मोड़ से जे.एल.एन. मार्ग पर चलते हुए गाड़ी से कॉमर्स कॉलेज के गेट नं. 2 पर पहुचेंगे। वाहन से उतरकर पैदल विधान सभा वार चैनल गेट नं. 3 या 4 से मुख्य भवन में प्रवेश कर अपने-अपने विधानसभा मतगणना कक्ष में बैठेंगे। रिटर्निंग अधिकारी और उनके कार्मिक एंट्री गेट नं. 2 से कॉमर्स कॉलेज के परिसर में प्रवेश करेंगे। चैनल गेट नं. 5 से मुख्य भवन में प्रवेश कर अपने-अपने कक्ष में बैठेंगे।

वहीं, कॉमर्स कॉलेज में मतगणना के लिए समस्त मतगणना कार्मिक एंट्री गेट नं. 1 से कॉमर्स कॉलेज फ्रंट खेल मैदान में एकत्रित होकर उपस्थिति दर्ज करवाने के बाद चौनल गेट नं. 5 से मुख्य भवन में प्रवेश कर अपने-अपने कक्ष में बैठेंगे। वहीं, समस्त मतगणना एजेंट एंट्री गेट नं. 3 से प्रवेश कर विधानसभा वार चौनल गेट नं. 3 या 4 से मुख्य भवन में प्रवेश कर अपने-अपने कक्ष में बैठेंगे।

कॉमर्स कॉलेज में समस्त मीडियाकर्मी एंट्री गेट नं. 2 कॉमर्स कॉलेज में प्रवेश करेंगे। चैनल गेट नं. 5 से मुख्य भवन में प्रवेश कर मीडिया कक्ष में बैठेंगे।