18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

खराब मौसम…नहीं उड़े हॉक विमान, निराश लौटे लोग

चार घंटे तक आमेर रोड रहा जाम, परिवार के साथ लोग पहुंचे थे एयर शो देखने

Google source verification

जयपुर

image

GAURAV JAIN

Sep 18, 2023

जयपुर. भारतीय वायु सेना के सूर्य किरण एरोबेटिक टीम के करतब देखने के लिए शहर से लोग रविवार को जलमहल पहुंचे, लेकिन खराब मौसम की वजह से हॉक विमानों ने उड़ान ही नहीं भरी। उम्मीद के साथ लोग बैठे रहे कि शायद थोड़ी ही देर के लिए ही सिर के ऊपर से आसमान में हॉक विमान तेजी से गुजरेंगे, लेकिन खराब मौसम होने से एयर शो नहीं हो सका।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत पत्नी और बेटी के साथ एयर शो देखने पहुंचे थे। भीड़ का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चार घंटे बाद जाकर आमेर रोड पर वाहनों की आवाजाही सुगम हुई। जोरावर सिंह गेट से जलमहल तक और उसके बाद आमेर तक वाहनों की कतारें थीं।

आमेर की ओर गए तो फंस गए
जोरावर सिंह गेट की ओर जाम देख लोगों ने आमेर जाकर जयपुर लौटने का रास्ता चुना, लेकिन यहां पहले से ही घूमने वालों की संख्या अच्छी खासी थी। यही वजह रही कि आमेर तक जाम लगा रहा।


जलमहल की पाल पर नहीं थी पैर रखने की जगह
जैसे ही लोगों को जानकारी हुई कि एयर शो रद्द हो गया है, उसके बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मुख्य सड़़क पर भारी भीड़ थी। वहीं, जलमहल की पाल पर तो पैर रखने के लिए जगह ही नही बची थी। दअरसल, रविवार को अवकाश होने की वजह से लोग परिवार के साथ एयर शो देखने पहुंचे थे। दोपहर दो बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था, लेकिन शो नहीं होने की वजह से शहरवासी निराश होकर वापस लौटे।