15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खास खबर

video: 10 घण्टे बाद मिली स्क्रॉर वॉल्व में लीकेज की जानकारी, 26 घण्टे बाद शुरू हुआ बीसलपुर जयपुर एमएस ट्रांसमिशन लाइन का मेंटीनेंस कार्य

बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के तहत 2300 एमएम व्यास की बीसलपुर जयपुर एम. एस. ट्रांसमिशन लाइन में प्लांट से 26 किमी दूर राईजिंग मैन पर स्क्रॉर वॉल्व में आए लीकेज के बीच मंगलवार को 11 घण्टे शटडाउन लिया गया।  

Google source verification

टोडारायसिंह. बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना के तहत 2300 एमएम व्यास की बीसलपुर जयपुर एम. एस. ट्रांसमिशन लाइन में प्लांट से 26 किमी दूर राईजिंग मैन पर स्क्रॉर वॉल्व में आए लीकेज के बीच मंगलवार को 11 घण्टे शटडाउन लिया गया। इधर, विभागीय अनदेखी व सम्बंधित संवेदक कम्पनी की लापरवाही के बीच बीते 24 घण्टे व्यर्थ पानी बहता रहा। दूसरे दिन मंगलवार को मरम्मत शुरू किया गया, जो देर रात तक जारी रहा।

मरम्मत कार्य बुधवार को भी चलने की संभावना है। इसके चलते जयपुर की जलापूर्ति बंद है। शटडाउन लिया गया है। उल्लेखनीय है प्रदेश की सबसे बड़ी पेयजल परियोजना में बीसलपुर जयपुर मैन सर्विस ट्रांसमिशन लाइन में चैनेज 26 किमी राईजिंग मैन पर स्क्रोर वॉल्व में आए लीकेज से सोमवार सुबह से पानी व्यर्थ बहता रहा। लगातार पानी रिसाव के बीच करीब 8 से 10 एमएलडी पानी व्यर्थ बह गया। इस मामले में प्रथम ²ष्टया विभागीय अनदेखी व सम्बंधित संवेदक कम्पनी की लापरवाही देखने को मिली।

डीजल पम्प सेट से कराया खाली
मेंटिनेंस कार्य को लेकर शटडाउन के दौरान करीब 5 से 7 किमी दूरी की पाइप लाइन को डीजल पम्प सेट लगाकर खाली करवाया गया। इसके बाद मरम्मत कार्य शुरू किया गया। लाइन में 400 एम. एम. व्यास के स्क्रोर वॉल्व की मरम्मत करने के साथ अन्य मरम्मत कार्य को पूरा करने के साथ ही देर शाम 7 बजे बाद सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से पङ्क्षम्पग शुरू की गई। धीरे धीरे सभी 9 पम्पों को चालू करवाकर जलापूर्ति सुचारू करवाई गई।

ऐसे आया पकड़ में
स्क्रोर वॉल्व से भारी मात्रा में पानी के बहाव के 10 घण्टे बाद जयपुर में पानी का प्रेशर (दबाव) व आपूर्ति कम होने पर लीकेज की जानकारी हुई। सूचना पर सूरजपुरा फिल्टर प्लांट व जयपुर से अभियंता व संवेदक कम्पनी के कार्मिकों की टीमें रवाना हुई। पेट्रोङ्क्षलग के दौरान देर शाम 7 बजे बाद सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से 26 किमी दूर टोरडी गांव के निकट लीकेज स्थल की जानकारी हुई।

सुबह जयपुर में जलापूर्ति करने के बाद उच्च अधिकारियों ने आनन-फानन में मंगलवार सुबह 9 बजे से रात 10 बजे तक शटडाउन का निर्णय लिया गया। शटडाउन के बीच सुबह 9 बजे सूरजपुरा फिल्टर प्लांट से जलापूर्ति बंद करने के बाद पाइप लाइन की डिवाटङ्क्षरग का कार्य शुरू किया गया। मौके पर पहुंचे पीएचईडी परियोजना खण्ड द्वितीय जयपुर के कार्यवाहक अधिशासी अभियंता दिनेश शर्मा, प्लांट के सहायक अभियंता विजय गुर्जर की देखरेख में कार्य शुरू किया।