जयपुर। नामांकन के दिन ढोल-नगाड़ों से जूलूस और रैली के साथ आने के बजाय प्रत्याशी घर बैठे भी नामांकन दाखिल कर सकते हैं। चुनाव आयोग की ओर से इस बार ऑफलाइन के साथ ही ऑनलाइन नामांकन भरने की भी सुविधा दी है। आयोग के सुविधा ऐप पर प्रत्याशी ऑनलाइन ही नामांकन भर सकते हैं। प्रत्याशी को सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कराने होंगे। उसी दिन प्रत्याशी को रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन की हार्ड कॉपी जाकर जमा करानी होगी। जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से इसका प्रचार किया जा रहा है। रिटर्निंग अधिकारियों को भी इसका विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।
-रैली, वाहन के साथ दो घंटे में मिलेगी हेलिकॉफ्टर की अनुमति
चुनाव के समय प्रत्याशी को रैली, सभा और वाहन आदि की अनुमति जिला कलक्ट्रेट से मिलती है। ऐसे में आयोग की ओर से जारी किया सुविधा एप प्रत्याशी के लिए अनुमति लेने में भी मददगार साबित होगा। प्रत्याशी सुविधा ऐप पर सभी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा ऑफलाइन भी आवेदन किया जा सकता है। सभी प्रकार की अनुमति के लिए यातायात, पुलिस, बिजली, पीडब्ल्यूडी, जेडीए, निगम सहित अन्य विभागों के एक-एक कार्मिकों की ड्यूटी कलक्ट्रेट में लगाई गई है।
— ऐसे मिलेगी ऑनलाइन अनुमति
करीब 18 तरह की अनुमति दी जा रही है। इसमें 14 प्रकार की अनुमति रिटर्निंग अ धिकारी स्तर से दी जा रही है। सुविधा ऐप से आवेदन करने पर प्रार्थना पत्र संबं धित अ धिकारी के पास पहुंच जाएगा। आवेदन पत्रों की स्वीकृति जिला निर्वाचन अ धिकारी, उप जिला निर्वाचन अ धिकारी, रिटर्निंग अ धिकारियों की ओर से दी जाएगी। ऑनलाइन अनुमति पत्र प्राप्त किया जा सकेगा। लेकिन वाहन अनुमति के लिए स्टीगर लेने आरओ ऑफिस आना होगा।
ऑफलाइन अनुमति ऐसे मिलेगी
ऑफलाइन अनुमति के लिए कलक्ट्रेट में एकल खिडक़ी बनाई गई है। यहां ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है। यहां से कार्मिक प्रार्थना पत्र को संबं धित अ धिकारी के पास भेजेगा। इसके अलावा अगर कोई दस्तावेज में कमी रह गई है तो आवेदनकर्ता को फोन कर सूचना की जाएगी।
–सुविधा ऐप पर नामांकन की सुविधा दी गई है। प्रत्याशी को हार्डकॉपी रिटर्निंग अ धिकारी के समक्ष की पेश करनी होगी। इसके अलावा 18 तरह की अनुमति भी एप के जरिए दी जा रही है।
अबू सूफियान, एडीएम साउथ, जयपुर