जयपुर। विधानसभा चुनाव की लोकसूचना जारी होने के साथ सोमवार से सुबह 11 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में रिटर्निंग अधिकारियों के यहां एक भी नामांकन पत्र भरा नहीं गया। दोपहर तीन बजे तक रिटर्निंग अधिकारी नामांकन दाखिल करने वालों का इंतजार करते रहे। हालांकि कलक्ट्रेट में 50 से ज्यादा नामांकन पत्रों के आवेदन लेने के लिए लोग पहुंचे। सबसे अधिक 22 नामांकन पत्र विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से लेकर गए। बताया जा रहा है कि प्रत्याशी शुभ मुर्हूत में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। मंगलवार को सांगानेर से कांग्रेस प्रत्याशी नामांकन करने जा रहे हैं। इधर, कलक्ट्रेट में नामांकन को लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। जिला कलक्ट्रेट में शहर की आठ विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। जिले की 10 विधानसभा क्षेत्रों (शहरी) के नामांकन पत्र जयपुर कलक्ट्रेट में दाखिल किए जाते थे। लेकिन इस बार सांगानेर और आमेर विधानसभा क्षेत्र के नामांकन पत्र प्रत्याशी संबंधित उपखंड मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष दाखिल करेगा। इसी तरह जयपुर की ग्रामीण क्षेत्र की 11 विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी संबंधित उपखंड मुख्यालय पर रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल करवा सकेंगे।
आमजन कर सकेंगे व्यय पर्यवेक्षकों से संपर्क
विधानसभा चुनाव में चुनावी खर्चे पर नजर रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 6 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। कोटपूतली, विराटनगर, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र के लिए सुनील कुमार अग्रवाल, चौमूं, आमेर, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए आनंद प्रकाश उपाध्याय, फुलेरा, दूदू, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए नरेन्द्र कुमार नाईक को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। इसीप्रकार हवामहल, किशनपोल, आदर्श नगर, मालवीय नगर के लिए मुकेश जैन, विद्याधर नगर, सिविल लाइन्स एवं सांगानेर विधानसभा क्षेत्र के लिए अरविंद हक्क्षन और, बगरू, बस्सी, चाकसू विधानसभा क्षेत्र के लिए मोनिका सिंह को व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।
व्यय पर्यवेक्षकों के संपर्क सूत्र
सुनील कुमार अग्रवाल- 9460165845
आनंद प्रकाश उपाध्याय- 7597341180
नरेन्द्र कुमार नाईक- 9460697824
मुकेश जैन- 7597164534
अरविंद हक्क्षन- 7597091059
मोनिका सिंह-7597309551